इंदौर. हनी ट्रैप मामले में आरोपी आरती दयाल और मोनिका को रिमांड के अंतिम दिन रविवार को मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद कोर्ट में पेशी के लिए जा रही आरती ने मीडिया से बात की। आरती ने कहा- हमें क्यों पकड़ा है, हरभजन को पकड़ो। मीडिया ने जब आरती से पूछा कि मामले में और कौन-कौन शामिल है? इस पर आरती ने चुप्पी साध ली। इधर, महापौर मालिनी गौड़ ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मामले में चर्चा कर निगम अधिकारी हरभजन के निलंबन की अनुशंसा की है। सूत्रों के अनुसार हरभजन सिंह से निगम के सभी विभागों का प्रभार वापस ले लिया गया है।